Trump को जान से मारने की धमकी, Al Qaeda की Hit List में कई हाई-प्रोफाइल नाम

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठनों में से एक Al Qaeda in Arabian Peninsula (AQAP) ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump, अरबपति उद्योगपति Elon Musk और कई टॉप अमेरिकी अधिकारियों को जान से मारने की धमकी दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह धमकी हाल ही में जारी किए गए एक वीडियो संदेश के जरिए दी गई है, जिसकी जिम्मेदारी AQAP के नए लीडर साद बिन अतफ अल अव्लाकी ने ली है।

गाजा हिंसा को बताया कारण

करीब 30 मिनट के इस वीडियो में अल अव्लाकी ने कहा है कि “गाजा में जो हमारे लोगों के साथ हो रहा है, उसके बाद अब कोई सीमा रेखा नहीं बची है।” यही बयान अल कायदा की इस धमकी को इजरायल-हमास युद्ध से जोड़ता है। संगठन ने सीधे तौर पर अमेरिका पर आरोप लगाया है कि वह इस युद्ध में इजरायल का साथ दे रहा है और मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा में शामिल है।

 हिट लिस्ट में कौन-कौन?

Al Qaeda hit list में केवल ट्रंप और मस्क ही नहीं, बल्कि अमेरिकी सरकार के अन्य प्रमुख नेताओं के नाम भी शामिल हैं:

  • पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump

  • अरबपति उद्योगपति Elon Musk

  • उपराष्ट्रपति J.D. Vance

  • विदेश मंत्री Marco Rubio

  • रक्षा मंत्री Pete Hegseth

इसके अलावा अल कायदा ने मिस्र, जॉर्डन और अन्य खाड़ी देशों के नेताओं को भी निशाना बनाने की अपील की है।

 अमेरिका में आतंकी हमलों की अपील

AQAP चीफ अल अव्लाकी ने अमेरिका में रह रहे मुस्लिमों से हमले करने की अपील की है। उसने कहा कि गाजा में जो हो रहा है, उसके जवाब में अब “किसी भी हद तक जाना सही है।”

 कौन है साद बिन अतफ अल अव्लाकी?

मार्च 2024 में AQAP की कमान संभालने वाला साद बिन अतफ अल अव्लाकी को अमेरिका ने $6 मिलियन का इनामी आतंकी घोषित किया हुआ है। उसे AQAP की सबसे खतरनाक ब्रांच का मुखिया माना जाता है, और अब उसका यह बयान एक बार फिर वैश्विक सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर रहा है।

 अमेरिका की प्रतिक्रिया क्या है?

अब तक अमेरिकी सरकार की ओर से इस वीडियो पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन FBI और Homeland Security इसे गंभीरता से ले रही हैं। Al Qaeda द्वारा इस तरह की हिट लिस्ट जारी करना ग्लोबल टेररिज्म नेटवर्क की ओर से बड़ा अलर्ट माना जा रहा है।