Colleges running B.Ed. course with fake NCTE letter exposed, students' future in limbo
Fake NCTE Approval: उत्तर प्रदेश के कई Private B.Ed Colleges ने छात्रों के करियर के साथ बड़ा धोखा किया है। इन कॉलेजों ने National Council for Teacher Education (NCTE) की फर्जी मंजूरी से B.Ed Course Approval हासिल किया और फर्जीवाड़े के सहारे NCTE की वेबसाइट पर भी मान्यता के कागजात अपलोड करा दिए। जांच में खुलासा हुआ है कि जिन कॉलेजों ने छात्रों को दाखिला दिया, उन्हें असल में NCTE से कोई मान्यता मिली ही नहीं थी।
जांच में उजागर हुआ फर्जीवाड़ा, अब रद्द की जाएगी मान्यता
NCTE की Northern Region Committee की हाल ही में हुई बैठक में सीतापुर के अजीम मेमोरियल नेशनल डिग्री कॉलेज का मामला सामने आया। यह कॉलेज Lucknow University से संबद्ध है और फर्जी एनसीटीई पत्र के जरिए बीएड कोर्स की मान्यता ले ली गई थी। जांच में सामने आया कि 3 मार्च 2020 की जिस चिट्ठी को आधार बनाया गया था, वह पूरी तरह नकली निकली। अब इस कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी गई है और दाखिले पर रोक लगाते हुए legal action के आदेश दे दिए गए हैं।
Bareilly और Shahjahanpur के कॉलेज भी फर्जी लेटर से ले चुके थे मान्यता
Bareilly स्थित Shiv Gyan Degree College of Management & Technology, LBS Group of Education Institute, और Shahjahanpur का Ganga Ram Seth Degree College भी इस फर्जीवाड़े में शामिल पाए गए हैं। इन सभी कॉलेजों ने fake approval letter के आधार पर B.Ed पाठ्यक्रम शुरू कर दिए थे। जांच कमेटी ने डिस्पैच डायरी और दस्तावेजों की पड़ताल के बाद पाया कि सारे पत्र forged हैं।
IT सिस्टम से अपलोड हुआ फर्जी पत्र, अब होगा बड़ा खुलासा?
NCTE के IT Cell को इस बात की जांच सौंपी गई है कि ये फर्जी पत्र वेबसाइट पर कैसे अपलोड हुए। विशेषज्ञ मानते हैं कि यदि इस पूरे मामले की गहराई से जांच की गई, तो B.Ed कॉलेजों में बड़े स्कैम का पर्दाफाश हो सकता है। इस घोटाले के पीछे private college admission scam, education racket, और सरकारी सिस्टम की loopholes उजागर होने की आशंका है।