Illegal Immigrants पर सख्त हुए सीएम धामी, पुलिस को दिया Action Plan

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस महकमे को जनता के प्रति अधिक People-friendly और Trust-oriented बनने के निर्देश दिए हैं। पुलिस मुख्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय Police Seminar के दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस को जमीन विवादों और अन्य अवैध गतिविधियों से पूरी तरह दूर रहना चाहिए।

सीएम धामी ने DGP Uttarakhand को स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि कोई पुलिसकर्मी Land Dispute या अन्य Illegal Activities में लिप्त पाया जाता है, तो उस पर तुरंत Strict Action लिया जाए।

अवैध घुसपैठियों पर Zero Tolerance

मुख्यमंत्री ने राज्य में मौजूद Illegal Foreign Nationals के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि Fake Documents तैयार करने में मदद करने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा। यह अभियान जल्द राज्यव्यापी रूप से चलाया जाएगा।

पुलिस को कहा: बदलें Work Culture, बढ़ाएं Dialogue

सीएम ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि जनता में Trust Building के लिए थानों में Regular Jan Sunwai होनी चाहिए। उन्होंने सभी SSP और SP को आदेश दिए कि थानों में जनसुनवाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें और लोगों को Timely Justice मिले।

साइबर क्राइम और ड्रग्स पर सख्ती

Cyber Crime FIR Delay की शिकायतों पर सख्त रुख अपनाते हुए सीएम ने सभी जिलों से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने Public Awareness Campaign चलाने के भी निर्देश दिए। साथ ही, Drugs Mafia के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने पर जोर दिया।

कैंची धाम में Helipad और Parking के निर्देश

मुख्यमंत्री ने Kainchi Dham में अगले 10 दिनों के भीतर Helipad Construction की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। साथ ही, Parking Facilities और अन्य Tourism Development Projects के प्रस्ताव तुरंत प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

देहरादून में CCTV Surveillance सिस्टम की समीक्षा

सीएम धामी ने CCTV Cameras in Dehradun की मौजूदा स्थिति की रिपोर्ट तलब की और प्रदेशभर में कैमरों की जरूरतों का आकलन करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि यह रिपोर्ट जल्द पेश की जाए ताकि Smart Policing Infrastructure को मजबूती दी जा सके।

पुलिस आवास और थानों के आधुनिकीकरण पर भी फोकस

मुख्यमंत्री ने कहा कि थानों के पास ही Police Housing की सुविधा विकसित की जाए ताकि पुलिसकर्मियों को सुविधा मिले। थानों के Modernization Projects को प्राथमिकता देते हुए जल्द पूरा करने को कहा गया।

नैनीताल में Tourists के लिए Shuttle Services और Temporary Parking

पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने Transport Department के साथ तालमेल कर Temporary Parking Spaces और Shuttle Service की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों के डेटा संग्रह, ट्रैफिक अपडेट्स के लिए Display Boards और SMS Alerts की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।