Illegal Immigrants पर सख्त हुए सीएम धामी, पुलिस को दिया Action Plan
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस महकमे को जनता के प्रति अधिक People-friendly और Trust-oriented बनने के निर्देश दिए हैं। पुलिस मुख्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय Police Seminar के दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस को जमीन विवादों और अन्य अवैध गतिविधियों से पूरी तरह दूर रहना चाहिए।
सीएम धामी ने DGP Uttarakhand को स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि कोई पुलिसकर्मी Land Dispute या अन्य Illegal Activities में लिप्त पाया जाता है, तो उस पर तुरंत Strict Action लिया जाए।
अवैध घुसपैठियों पर Zero Tolerance
मुख्यमंत्री ने राज्य में मौजूद Illegal Foreign Nationals के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि Fake Documents तैयार करने में मदद करने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा। यह अभियान जल्द राज्यव्यापी रूप से चलाया जाएगा।