Chardham Yatra Registration: ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए दस्तावेज और प्रक्रिया से जुड़ी जरूरी बातें
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2025) को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार ने यात्रियों की सुविधा के लिए तमाम व्यवस्थाएं तेज कर दी हैं। केदारनाथ (Kedarnath), बदरीनाथ (Badrinath), गंगोत्री (Gangotri) और यमुनोत्री (Yamunotri) धाम में दर्शन के लिए जहां ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पहले से चल रहा है, वहीं अब ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन (Offline Registration for Chardham Yatra) की तारीख भी तय कर दी गई है।
28 अप्रैल से चारधाम यात्रा के लिए देशभर से आने वाले श्रद्धालु ऑफलाइन पंजीकरण करवा सकेंगे। सरकार ने यात्रा मार्ग पर हरिद्वार, ऋषिकेश, विकासनगर, डोईवाला समेत कई स्थानों पर 60 से अधिक रजिस्ट्रेशन काउंटर स्थापित किए हैं।
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज और सुविधाएं
चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण कराने वाले श्रद्धालुओं को आधार कार्ड (Aadhar Card), वोटर आईडी (Voter ID) या कोई अन्य सरकारी पहचान पत्र (Government ID) अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।
रजिस्ट्रेशन काउंटरों पर यात्रियों के लिए पीने के पानी, टॉयलेट, बैठने के लिए कुर्सियों और पंखों जैसी जरूरी सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है।
इसके अलावा, यात्रा मार्ग पर सुचारू यातायात के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान (Traffic Management Plan) भी तैयार किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है।
श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीकरण के लिए उत्तराखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
साथ ही ‘Tourist Care Uttarakhand’ मोबाइल ऐप के माध्यम से भी ऑनलाइन पंजीकरण संभव है।
हेलीकॉप्टर यात्रा (Helicopter Booking for Kedarnath) के लिए टिकट बुकिंग heliyatra.irctc.co.in वेबसाइट पर होगी। हेलीकॉप्टर टिकट की बुकिंग अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू होने की संभावना जताई गई थी।
किसी भी समस्या के समाधान के लिए यात्री टोल फ्री नंबर 0135-1364 या 01352559898 और 01352552627 पर संपर्क कर सकते हैं।
20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कराया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
चारधाम यात्रा के प्रति श्रद्धालुओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
20 मार्च से शुरू हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में अब तक 20 लाख से अधिक यात्री अपना पंजीकरण करवा चुके हैं।
खास बात यह है कि इस बार सबसे ज्यादा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन केदारनाथ धाम (Maximum Registration for Kedarnath) के लिए हुए हैं।
पिछले वर्ष 2024 में कुल 48 लाख श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर पहुंचे थे, और इस बार यह संख्या और अधिक बढ़ने की उम्मीद है।
कपाट खुलने की तिथियां भी घोषित
चारधाम यात्रा के लिए धामों के कपाट खुलने की तारीखें भी तय कर दी गई हैं:
-
यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट — 30 अप्रैल 2025
-
केदारनाथ धाम के कपाट — 2 मई 2025
-
बदरीनाथ धाम के कपाट — 4 मई 2025
-
हेमकुंड साहिब के कपाट — 25 मई 2025