टॉप मिलिट्री अफसरों का बड़ा खुलासा, पाकिस्तान को हुआ बड़ा नुकसान, 100 से अधिक आतंकी ढेर
भारतीय सेना के टॉप मिलिट्री अफसरों ने ऑपरेशन सिंदूर की रणनीति, सफलता और पाकिस्तान पर पड़े असर की पूरी जानकारी साझा की है। सेना के अनुसार, इस ऑपरेशन में भारत ने केवल आतंकियों को निशाना बनाया लेकिन जब पाकिस्तान ने सैन्य और सिविल ठिकानों को टारगेट किया, तब उन्हें कड़ा जवाब दिया गया।
ऑपरेशन के प्रमुख बिंदु:
-
100+ आतंकी ढेर, जिनमें हाई वैल्यू टारगेट भी शामिल
-
पाकिस्तान के कई एयरबेस, एयर डिफेंस रडार और आतंकी ट्रेनिंग कैंप तबाह
-
भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल अटैक नाकाम किए
-
कराची सहित कई संवेदनशील ठिकाने भारत के निशाने पर
-
ऑपरेशन में भारत ने खोए 5 जवान, लेकिन सभी पायलट सुरक्षित लौटे
DGMO बोले: “हमारा लक्ष्य आतंकी ठिकाने थे, पाकिस्तान नहीं”
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, DGMO ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों की पहचान की गई थी। हालांकि, कुछ कैम्प खाली हो गए थे, फिर भी सटीक प्लानिंग के तहत ऑपरेशन किया गया।
“हमारी प्राथमिकता आतंकियों को खत्म करना था, न कि पाकिस्तान की सेना से भिड़ना। लेकिन जब उन्होंने हमारे सिविल और मिलिट्री बेस को निशाना बनाया, तो जवाब देना जरूरी हो गया।”
एयरफोर्स का टारगेट क्लियर: सिर्फ आतंकी नहीं, पाक एयर डिफेंस भी ढेर
एयर मार्शल ए.के. भारती ने बताया कि भारत ने एयर-टू-सर्फेस गाइडेड वेपन का इस्तेमाल कर बहावलपुर और मुरीदके जैसे हाई वैल्यू टारगेट पर प्रिसिजन स्ट्राइक की। इन हमलों में किसी भी सिविलियन एरिया को नुकसान नहीं पहुंचा।
तबाह हुए टारगेट्स में शामिल:
-
पासरूर, चुनियां, अरीफवाला एयर डिफेंस रडार
-
सरगोधा, रहीम यार खान, चकलाला (नूर खान), जैकोबाबाद, भुलारी, सुक्कुर एयरबेस
-
बहावलपुर और मुरीदके के आतंकी ट्रेनिंग कैंप