Uttarakhand Teachers preparing for review petition in Supreme Court, protest against TET mandatory
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Three-tier Panchayat Elections) के सफल आयोजन के बाद अब State Election Commission ने अगला कदम बढ़ा दिया है। राज्य निर्वाचन आयोग अब जिला पंचायत अध्यक्ष (Zila Panchayat President) और क्षेत्र पंचायत प्रमुख (Block Head) के चुनाव की तैयारी में जुट गया है।
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने हाल ही में एक आदेश में कहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग को पंचायत चुनाव परिणामों (Panchayat Election Results) के बाद न्यूनतम समय में अगली प्रक्रिया पूरी करनी होगी। यानी जैसे ही आरक्षण (Reservation Final List) अंतिम रूप से तय हो जाएगा, आयोग को तुरंत चुनाव कराने होंगे।
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने साफ किया कि जैसे ही शासन स्तर से आरक्षण सूची फाइनल होगी, District Panchayat Elections और Block Panchayat Elections की घोषणा कर दी जाएगी।
30 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायत पद भी खाली
एक ओर जहां उच्च स्तर के पंचायत चुनाव की तैयारी जोरों पर है, वहीं दूसरी ओर 30,000 से ज्यादा ग्राम पंचायत सदस्य और प्रधान पद (Vacant Panchayat Seats) अब भी खाली हैं। इन पदों के लिए आयोग By-elections or Re-polling की तैयारी कर रहा है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र के रिक्त पदों (Vacant Positions in Panchayat) की पूरी रिपोर्ट जल्द भेजें, ताकि इन पर भी जल्द चुनाव कराया जा सके।