Launch Pad of Pakistan Drone Attacks ends, Surgical Strike Style Response of Indian Army
India-Pakistan Tensions Today: पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रहे Drone Attacks on Indian Cities का भारत ने करारा जवाब दिया है। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना ने Jammu के पास LOC पार मौजूद एक आतंकी लॉन्च पैड और पाकिस्तानी सेना की एक फ्रंटलाइन पोस्ट को पूरी तरह तबाह कर दिया। यहीं से Tube-launched drones के ज़रिए भारतीय क्षेत्रों पर हमला किया जा रहा था।
कहां हुआ Indian Strike?
खुफिया सूत्रों की मानें तो जिस Pakistan Launch Site से भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों और नागरिक इलाकों पर ड्रोन दागे जा रहे थे, उसी को सटीक निशाने पर लेकर ऑपरेशन अंजाम दिया गया। इसमें anti-drone intelligence और रियल टाइम डेटा का इस्तेमाल किया गया।
Drone हमले और भारत की जवाबी कार्रवाई
पाकिस्तान ने बीते तीन रातों से 26 से ज्यादा भारतीय लोकेशनों पर ड्रोन अटैक की कोशिश की। Baramulla से लेकर Bhuj तक, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के कई ज़िले अलर्ट पर रहे।
हालांकि, भारत के Advanced Air Defence Systems ने इन सभी Pakistani drones और missile attacks को हवा में ही इंटरसेप्ट कर ध्वस्त कर दिया। ड्रोन हमले को Jammu, Srinagar, Avantipora, Ferozepur, Pathankot, Barmer, Jaisalmer जैसे इलाकों में रोका गया।
LOC पर भारतीय हमला क्यों अहम है?
पाकिस्तान लगातार terrorist launch pads near LoC के ज़रिए भारत पर हमले की साजिश रच रहा था। भारतीय सेना ने उसी इलाके में स्ट्राइक कर आतंकियों के बेस को ध्वस्त किया है। इसके साथ ही LOC shelling points पर भी भारत ने जवाबी गोलाबारी कर वहां की Pak Army posts को भी नुकसान पहुंचाया।
जनता को सतर्क किया गया
पाकिस्तान की तरफ से संभावित हवाई हमले की आशंका के चलते LOC और International Border से सटे जिलों में Blackout किया गया। कई क्षेत्रों में siren alert बजाए गए और लोगों से घरों की लाइटें बंद करने की अपील की गई। यह continuous second night of fear रही सीमावर्ती जिलों के लिए।
पाकिस्तान की रणनीति पर भारत का बड़ा आरोप
भारत सरकार ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया है कि उसने अपने civilian aircrafts को human shield के तौर पर इस्तेमाल करते हुए सैन्य हमले किए, जिससे international aviation laws का उल्लंघन हुआ।