70% reduction in terrorist attacks, terrorism is on the verge of ending!" - Amit Shah roared in Rajya Sabha
Operation Sindoor, Pahalgam Attack और कश्मीर की आतंकी स्थिति को लेकर राज्यसभा में बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह का भाषण सियासी तापमान को उबाल गया। विपक्ष ने भले ही सदन से वॉकआउट कर दिया, लेकिन अमित शाह ने आंकड़ों, जवाबों और तीखे हमलों के साथ कश्मीर से लेकर चीन-पाक तक सरकार की नीति का पूरा खाका पेश किया।
2004-2025: आतंकी घटनाओं में 70% की गिरावट
अमित शाह ने बताया कि 2004 से 2014 के बीच 7,217 आतंकी घटनाएं दर्ज हुईं, जबकि 2015 से 2025 के बीच ये घटकर 2,150 रह गईं — 70% की कमी। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निर्णायक नेतृत्व शैली और कड़े सुरक्षा उपायों का ही नतीजा है।
Operation Mahadev: पहलगाम हमलावरों को सिर में गोली
शाह ने बताया कि Pahalgam Terror Attack के जिम्मेदार तीनों आतंकी ऑपरेशन महादेव के दौरान मारे गए। उन्होंने कहा: “पीड़ित परिवारों ने मुझे कहा था कि आतंकियों को सिर पर गोली मारिए। हमारी सेना ने ठीक वही किया।”
आतंकवाद को जड़ से मिटाएंगे: कश्मीर पर सख्त संदेश
शाह ने दो टूक कहा: “कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त करके ही दम लेंगे। आतंकियों के आकाओं को सपनों में भी हमारी मिसाइलें दिखेंगी।” उन्होंने कहा कि 2010 में 2516 पत्थरबाजी की घटनाएं होती थीं, लेकिन 2024 में एक भी नहीं। तीन साल से एक भी हड़ताल नहीं हुई।
Operation Sindoor: दुश्मन के लॉन्चपैड उड़ाए
अमित शाह ने कहा कि 7 मई की रात सेना ने 100 से ज्यादा आतंकियों को मारा। लश्कर, जैश, हिजबुल के हेडक्वार्टर नष्ट किए गए। 8 एयरबेस पर हमला किया गया। Pak DGMO ने फोन कर युद्ध रोकने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा:“पहली बार हमारी सेना ने पीओके पर जाकर हमला किया है।”
विपक्ष पर तीखा हमला: “वोटबैंक की राजनीति से फैला आतंकवाद”
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की वोटबैंक की राजनीति ने आतंकवाद को जन्म दिया। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा: “30 साल भाजपा की सरकार रहेगी, 15 तो हो ही गए।” उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वो Pak को क्लीन चिट देती थी। डोजियर भेजती थी। सेना को कमज़ोर किया गया।
Article 370 और नया कश्मीर
शाह ने कहा कि 5 अगस्त 2019 के बाद से जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाने वालों पर कार्रवाई तेज हुई।59,000 करोड़ की विकास योजनाएं आईं। IIT, IIM, रेलवे, पुल, रोजगार —सब कुछ बदला। 3 साल में कोई हड़ताल नहीं, कोई पत्थरबाज़ी नहीं।
राहुल गांधी और नेहरू पर सीधा हमला
शाह ने कहा“आपके नाना ने चीन को हजारों वर्ग किलोमीटर ज़मीन दे दी। राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से फंड मिला, उसका लाइसेंस हमने रद्द किया।”उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसा कि जब हमारी सेना चीन से टकरा रही थी, तो आप चीनी राजदूत से गुपचुप मिले।
सिंधु जल संधि पर सख्ती और वैश्विक सम्मान
सिंधु जल संधि को रोकना इतिहास का फैसला बताया। भारत का पानी अब भारतीय किसानों को मिलेगा। पीएम मोदी को 27 देशों द्वारा सम्मानित करने का उल्लेख करते हुए कहा: “यह सम्मान नरेंद्र मोदी का नहीं, 125 करोड़ भारतवासियों का है।”
नॉर्थ ईस्ट और नक्सलवाद पर भी बड़ी सफलता
75% तक नक्सली और उग्रवादी घटनाओं में गिरावट। ट्रिपल फ्रंट (J&K, Northeast, Naxal belt) में सरकार ने निर्णायक सफलता पाई।
मोदी सरकार आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक मोड में है
Amit Shah Speech in Rajya Sabha ने यह साफ कर दिया कि मोदी सरकार सिर्फ जवाब नहीं, एक्शन में यकीन रखती है। आंकड़े, घटनाक्रम और ऑपरेशनों की रिपोर्ट इस बात को साबित करते हैं कि भारत अब जवाब देता है —और वो भी दुश्मन की ज़मीन पर।