Odisha में Bengali Migrant Workers की गिरफ्तारी को लेकर नया राजनीतिक घमासान खड़ा हो गया है। TMC सांसद Mahua Moitra ने आरोप लगाया है कि Odisha Police ने 444 बंगाली प्रवासी मजदूरों को “Bangladeshi” बताकर अवैध रूप से हिरासत में लिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर बंगाली टूरिस्ट ओडिशा जाना बंद कर दें तो इसका राज्य की इकोनॉमी पर गहरा असर पड़ेगा।
पूरा मामला क्या है?
सोमवार को ओडिशा के Jharsuguda district में पुलिस ने बंगाली भाषी प्रवासी मजदूरों के इलाकों में छापेमारी की और 444 मजदूरों को हिरासत में ले लिया। पुलिस का दावा है कि ये लोग वैध नागरिकता दस्तावेज पेश नहीं कर सके।
लेकिन TMC का आरोप है कि सभी मजदूरों के पास Aadhaar card, Voter ID जैसे valid documents मौजूद थे और फिर भी उन्हें “Bangladeshi infiltrators” बताकर हिरासत में रखा गया।
Mahua Moitra का तीखा हमला
Mahua Moitra ने इस कार्रवाई को “Bengali identity के खिलाफ टारगेटेड आतंक” करार दिया। उन्होंने कहा,
“Odisha की टूरिज्म इनकम का 50% बंगाली टूरिस्ट से आता है। अगर हमने ओडिशा जाना बंद कर दिया तो सोचिए क्या होगा?”
महुआ ने ओडिशा के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और DGP से मांग की कि Nadia से गिरफ्तार 23 मजदूरों को तुरंत रिहा किया जाए। उन्होंने सवाल उठाया कि BJD के शासन में ऐसी घटना कभी नहीं हुई, अब BJP के दबाव में बंगालियों को निशाना बनाया जा रहा है।
Samirul Islam ने कहा – “क्या गुनाह है इन मजदूरों का?”
Rajya Sabha सांसद Samirul Islam ने आरोप लगाया कि मजदूरों को सिर्फ बंगाली बोलने के आधार पर टारगेट किया जा रहा है। उन्होंने पूछा,
“क्या सिर्फ बंगाली होना जुर्म है? मोदी और अमित शाह इन गरीबों से क्या दुश्मनी रखते हैं?”
Islam ने दावा किया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। दिल्ली, मुंबई, गुजरात और मध्यप्रदेश में भी बंगाली मजदूरों को Bangladeshi बताकर हिरासत में लिया गया है।
Odisha Police का जवाब – “National Security First”
IGP Himanshu Lal ने बयान जारी कर कहा कि
“यह मामला National security से जुड़ा है। बिना वैध डॉक्युमेंट्स के किसी की नागरिकता की पुष्टि नहीं की जा सकती। जांच निष्पक्ष और मानवीय तरीके से हो रही है।”
उन्होंने बताया कि जिनके पास Valid documents हैं, उन्हें छोड़ दिया गया है।
BJP का पलटवार – “फर्ज़ी दस्तावेजों की भरमार”
BJP नेता Rahul Sinha ने ममता सरकार पर पलटवार करते हुए कहा,
“बंगाल में फर्जी दस्तावेजों के सहारे हजारों बांग्लादेशी भारत में घुस आए हैं और अब देशभर में भारतीय बनकर घूम रहे हैं।”
Jharsuguda के BJP विधायक तनकधर त्रिपाठी ने तंज कसा कि
“BJD की बहू (महुआ मोइत्रा) को अब कानून व्यवस्था से परेशानी हो रही है।”
क्या होगा आगे?
TMC ने चेतावनी दी है कि अगर बंगाली मजदूरों को तुरंत रिहा नहीं किया गया तो वह राजनीतिक आंदोलन शुरू करेगी। वहीं BJP इस कार्रवाई को देश की सुरक्षा के लिए जरूरी बता रही है।