38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज आज, देशभर के 11,000 खिलाड़ी उत्तराखंड में दिखाएंगे दमखम
38th National Games begins today, 11,000 players from across the country will show their strength in Uttarakhand
देहरादून/ उत्तराखंड आज अपने खेल इतिहास में नई इबारत लिखने को तैयार है। प्रदेश में पहली बार आयोजित हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। 14 फरवरी तक चलने वाले इन खेलों में 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 11,340 एथलीट भाग ले रहे हैं।

मेजबान उत्तराखंड से सर्वाधिक 1,016 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जबकि लक्षद्वीप से मात्र दो खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे। सबसे अधिक खिलाड़ी एथलेटिक्स (700) और साइक्लिंग (432) स्पर्धाओं में भाग लेंगे।

शाम को होने वाले उद्घाटन समारोह में एथलीटों की परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मशाल हस्तांतरण जैसी प्रस्तुतियां होंगी। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले वह ऋषिकेश-हरिद्वार और बद्रीनाथ-केदारनाथ पुनर्निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे।

इस ऐतिहासिक आयोजन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.), केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।