मुजफ्फरपुर में फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय की हत्या, गोदाम से 5 लाख लूटकर भागे बदमाश

बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय की हत्या कर गोदाम से करीब 5 लाख रुपये लूट लिए। वारदात रविवार रात को सदर थाना क्षेत्र के खबरा में हुई। पुलिस के अनुसार 9 बदमाश तीन मोटर साइकिल पर सवार होकर रात पौने 10 बजे पहुंचे। उन्होंने फ्लिपकार्ट के गोदाम में घुसकर एक कर्मचारी को गोली मार दी। फिर वहां रखे 4.95 लाख रुपये नकद लूटकर फरार हो गए।

फ्लिपकार्ट के एक कर्मचारी राजीव कुमार ने बताया कि लुटेरे अलग-अलग समूह में आए थे। उन्होंने हथियार दिखाकर सभी कर्मचारियों को एक कमरे में बंद कर दिया। कुछ कर्मियों की पिटाई भी की गई, जिन्हें हल्की चोटें आई हैं। वारदात के दौरान ऑफिस का अलार्म बज गया। इससे लुटेरों में हड़कंप मच गया। इसका फायदा उठाकर एक कर्मचारी ने लुटेरे को पकड़ने की कोशिश की। इससे गुस्साए लुटेरों ने उसे गोली मार दी। उसकी निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रभात कुमार मिश्रा (45) के रूप में हुई है।

पुलिस ने अपराधियों की एक मोटरसाइकिल को मौके से जब्त किया है। वारदात के बाद सभी लुटेरे अपनी बंदूकें लहराते हुए मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर मुजफ्फरपुर के एसएसपी सुशील कुमार, सिटी एसपी, एसडीपीओ टाउन-2 विनिता सिन्हा और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। डॉग स्क्वॉयड और एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं।

एसएसपी ने बताया कि अधिकतर लुटेरों ने अपने चेहरे ढंके हुए थे। हालांकि, कुछ के चेहरे सीसीटीवी फुजेट में नजर आए हैं। उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है। वारदात में प्रयुक्त गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नंबर भी पता चल गए हैं। अपराधी आपस में भोजपुरी में बात कर रहे थे।